सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला थाना पुलिस ने बीते 27 सितंबर को कुदरसाई में हुए आशीष तिऊ हत्याकांड के एक आरोपी सुकुआ जामुदा उर्फ टीपू जामुदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का देसी कट्टा भी बरामद किया है.
इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया, कि मामले से जुड़े एक अन्य अपराधकर्मी महेंद्र रावतिया पिछले 18 अक्टूबर को ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि मामले का तीसरा अभियुक्त चिकुन जामुना अभी फरार चल रहा है. उन्होंने बताया, कि टीपू एक पेशेवर अपराधी है, और इससे पूर्व भी उसके खिलाफ हत्या, लूट डकैती सहित पांच मामले सरायकेला थाने में दर्ज थे, फिलहाल वह जमानत पर था. उन्होंने बताया, कि आशीष तिऊ के साथ झगड़ा- झंझट हुआ था, इसी बात को लेकर महेंद्र रावतिया, टीपू जामुदा और चिकुन जामुदा ने मिलकर आशीष की हत्या करने का प्लान किया और 27 सितंबर शाम 7:30 बजे आशीष जी को अकेला देखकर की टीपू जामुदा ने देसी कट्टा से एक फायर किया. जिस पर आशीष भागने लगा.
तत्पश्चात तीनों अभियुक्तों ने दौड़ाकर मुरी मिल के पीछे प्लाटिंग रास्ता के पास पकड़कर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दिया था. घटना के बाद से पुलिस को तीनों की तलाश थी. हालांकि महेंद्र के आत्मसमर्पण किए जाने के बाद टीपू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है. थाना प्रभारी ने तीसरे आरोपी चिकुन को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
मनोहर कुमार (थाना प्रभारी- सरायकेला)