सरायकेला/ Pramod Singh कुचाई थाना अंतर्गत ग्राम बांडी से कंडारकुटी के बीच किए जा रहे सड़क निर्माण में चाकी घाटी के समीप क्रॉस बैरियर का काम किया जा रहा था. जिसमें बीते 28 मई को अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा क्रॉस बैरियर में लगे सामानों की चोरी करने का मामला सामने आया था. जिस कांड के उद्भेदन के लिए वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार छापामारी दल का गठन कर अज्ञात अपराध कर्मियों को चिन्हित करते हुए उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई.
सरायकेला अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर पुलिस निरीक्षक राम अनूप महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तमाड़ थाना अंतर्गत रड़गांव से गुमला के रहमत नगर निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद आसिफ और पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद बेलडांगा बागानपाड़ा महीयमपुर निवासी 22 वर्षीय मंटू शेख और 24 वर्षीय जबरुल शेख को पुलिस ने चोरी गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया. जिसमें घटना में प्रयुक्त महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन, 12 पीस चोरी गए क्रॉस बैरियर में लगे पोण्ट, 31 पीस कटे हुए छोटे बड़े प्रोफाइल और पांच पीस स्पेशल पुलिस द्वारा जप्त किया.
video
सरायकेला अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर पुलिस निरीक्षक राम अनूप महतो के साथ कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोगता, हरिश्चंद्र तिरवार, विभास कुमार चौधरी, हवलदार बिरसा मुंडा, आरक्षी आजाद कुमार सावैंयां, तिरवन सिंकु, अरविंद कुमार मेहता एवं दुर्गा केराई छापामारी दल में शामिल रहे.
बाईट
राम अनूप महतो (इंस्पेक्टर- सरायकेला)