सरायकेला: सरायकेला पुलिस ने बीते 8 जून को सीमलबेड़ा गांव में हुए गौ वंश की तस्करी व गौ रक्षा दल के सदस्य के अपहरण मामले में तीन आरोपी बालीपोसी के मोहिरुद्दीन अंसारी एवं पुरुलिया के जवाहरलाल महतो व सुभाष महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने शुक्रवार को थाना में प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि सीमलबेड़ा में 8 जून की शाम तस्करो द्वारा ले जा रहे 19 पशुधन को ग्रामीणों द्वारा मुक्त कराने एवं मवेशी तस्कर द्वारा एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को उसके चालक मुरारी गोप के साथ अपहरण करने की सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने सिमलबेड़ा गांव पहुंचकर 19 बैलों को जप्त किया और त्वरित कारवाई करते हुए अपह्त मुरारी गोप को सकुशल स्कॉर्पियो के साथ बरामद किया गया.
video
थाना प्रभारी ने बताया बरामद स्कॉर्पियो से पुलिस को एक मोबाइल मिली जिसकी जांच करने पर पता चला यह मोबाइल अपहरणकर्त्ता मोहिरुद्दीन अंसारी का है, जो अपहरण करने के समय गाड़ी में गिर गया था. बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहिरुद्दीन अंसारी को सहयोगी बैल तस्कर जवाहरलाल महतो व सुभाष महतो के साथ गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया पुलिस ने 19 बैल, सफेद रंग का स्कॉर्पियो, काले रंग का सैमसंग मोबाइल व ब्लू रंग का वीवो मोबाइल जप्त किया है.
बाईट
मनोहर कुमार (थाना प्रभारी- सरायकेला)