सरायकेला- खरसावां पुलिस को ब्राउन शुगर के खिलाफ एक और कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शमा परवीन नामक ब्राउन शुगर तस्कर को 39 पुड़िया ब्राउन शुगर और 86 हजार 950 रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आपको बता दें, कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर के कारोबार को लेकर कुख्यात हो चुका है. एक ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी होती नहीं, कि दूसरा फिर गिरोह को संचालित करने में जुट जाता है. सबसे अहम हाल के दिनों में यह देखने को मिल रहा है, कि इस धंधे में बच्चे और महिलाएं भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. वैसे डॉली परवीन के जेल जाने के बाद ऐसा लग रहा था, कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसने में पुलिस को कामयाबी मिलेगी, लेकिन डॉली परवीन को सलाखों के पीछे भेजने के बाद से अब तक लगभग दो दर्जन ड्रग्स कारोबारी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. बावजूद इसके ब्राउन शुगर का कारोबार इलाके में फल फूल रहा है. हालांकि जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने दावा किया है, कि जिले से जल्द ही ब्राउन शुगर के कारोबारियों का सफाया कर दिया जाएगा. इसको लेकर बनी टास्क फोर्स अपना काम सफलतापूर्वक कर रही है.
इसी क्रम में आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा दिंदली बाजार से अवैध रूप से लॉटरी संचालित होने की सूचना पर छापेमारी के क्रम में अरमान अंसारी नामक युवक को 480 रुपए नगद और एक रजिस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके खिलाफ आदित्यपुर थाना में छह मामले दर्ज हैं. सभी मामले जुआ लॉटरी और मटका से ही संबंधित हैं. हालांकि अरमान अंसारी ही हर बार अवैध जुआ खेलाने के चक्कर में सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. बाकी अब तक पुलिस की गिरफ्त में आने से बचते रहे हैं.
Exploring world