सरायकेला/ Pramod Singh गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप विगत 14 मार्च को हुए अफसर अली हत्याकांड का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है. हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी अब्दुल करीम उर्फ करीम हुसैन एवं बालीगुमा निवासी मो फकरे आलम उर्फ राजू शामिल है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के द्वारा शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया की विगत 14 मार्च को गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में एस आई टी का गठन किया गया था. एसआईटी टीम के द्वारा भौतिक तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड मैं शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को मैगजीन के साथ बरामद कर लिया है.अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है.
टीम में ये रहे शामिल
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पुअनि विपुल कुमार ओझा, अरुण कुमार महतो एवं रघुनाथ सुंडी के साथ आरक्षी नीतीश कुमार पांडे एवं राघवेंद्र कुमार शामिल रहे.
