सरायकेला: जिले के एसपी द्वारा अवैध अफीम की खेती और नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एसपी को मिले गुप्त सूचना पर गठित एसआईटी ने कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के तरम्बा गांव से 578 किलो प्रतिबंधित अवैध डोडा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसका नाम प्रधान मुंडा बताया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसकी जानकारी गुरुवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि तरांबा गांव में भारी पैमाने पर प्रतिबंध डोडा का भंडारण किया गया है. इसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें उनके साथ कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, दलभंगा ओपी में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के अलावे कुचाई व दलभंगा में तैनात सैट व सशस्त्र बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अवैध अफीम की खेती और इससे होने वाले नुकसान से बचने की अपील की है.
