सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस ने तीन अलग- अलग मामलों का खुलासा करते हुए छः अपराधियों को न्याययिक हिरासत में भेजा है.

पुलिस की गिरफ्त में आए ब्राउन शुगर कारोबारी
वैसे सरायकेला जिले में ब्राउन शुगर का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर आदित्यपुर थाना क्षेत्र ब्राउन शुगर का हब अभी भी बना हुआ है. जहां एकबार फिर से गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से दो युवकों के पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. जिसका वजन लगभग 15.7 ग्राम बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया, कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवकों का नाम शेख अहमद हुसैन और अरशद अली है. इसमें से रहमत हुसैन के पास से कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और अरशद अली के पास से 80 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया, कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पुुुलिस की गिरफ्त में आए चोर
उधर बीते दिनों आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती निवासी लुस्की सोरेन ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दिलशाद आलम उर्फ बाबू शेख, रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुगी को आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. तीनों ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. तीनों की निशानदेही पर दिलशाद आलम के घर से करीब 18.6 ग्राम का सोने का चेन, शेख रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुगी के घर से 50 ग्राम का दो सोने का कंगन एवं लगभग 6 ग्राम के करीब एक लॉकेट बरामद किया है. सभी को पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस की गिरफ्त में आया शराब कारोबारी
वहीं जिला पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए आमदा ओपी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है. जिले के एसपी के निर्देश के बाद सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खामारडीह रेलवे पुल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. जिसके पास से किंग गोल्ड नामक नकली विदेशी शराब का 48 बोतल बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में व्यक्ति ने अपना नाम पंचानन मंडल बताया. सख्ती से पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह चाईबासा के दो सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध विदेशी शराब का कारोबार करता है. और कुदासिंगी गांव में इसका गोदाम बनाया हुआ है. जहां अवैध विदेशी शराब बनाकर रखा गया है. छापामारी दल द्वारा अभियुक्त के बताए पते के अनुसार कुदासिंगी गांव में छापामारी कर किंग गोल्ड की कुल 32 पेटी शराब बरामद किया. जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है.
