सरायकेला: जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने गुरुवार देर रात व्यापक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 16 वारंटी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इन अभियुक्तों पर हत्या, लूट, दुष्कर्म, और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं.
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि यह अभियान अपराधियों पर शिकंजा कसने और कानून- व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया गया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे और पुलिस को लंबे समय से उनकी तलाश थी.
ये किए गए गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गम्हरिया थाना क्षेत्र से विकास हेंब्रम उर्फ विक्रम मांझी को पकड़ा गया, जिस पर जीआर संख्या 520/ 2019 के तहत मामला दर्ज था. इसी तरह आरआईटी थाना क्षेत्र से विकास पासवान को गिरफ्तार किया गया, जो 2016 के एक गंभीर मामले में वांछित था. सरायकेला थाना क्षेत्र से दीपक महतो को पकड़ा गया, जो 2022 के एक मामले में आरोपित था. ईचागढ़ से फोरेन महतो, चांडिल से जयप्रकाश सिंह कांड्रा से बारूद महतो को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह कपाली ओपी से मो. हाशिम अंसारी उर्फ रमजान, मो. शमशेर अली उर्फ लाडला, शाहजहां अंसारी उर्फ विक्की उर्फ गब्बर, आदित्यपुर थाना से आकाश मुखी, विकास जोगी सुमित मुखी, गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार और विकास राय को गिरफ्तार किया गया है.
संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दे: एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने और अपराध मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से चलाया गया. पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे समाज में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.