सरायकेला (Pramod Singh) बीते दिनों सरायकेला थाना अंतर्गत टेंटोपोसी गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में सरायकेला पुलिस ने मामले के एक आरोपी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसकी जानकारी सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने दी है. बताते चलें कि उक्त घटना के विरोध में ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध और नाराजगी जताई गई थी. जिसे लेकर टेंटोपोसी पंचायत भवन परिसर में चार पंचायत टेंटोपोसी, चमारु, नारायणपुर और बांधडीह गांव के ग्रामीण बैठक कर नाराजगी जाहिर किए थे. और 24 घंटे के अंदर ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
*क्या है मामला*
पुलिस को दिये गये लिखित शिकायत में कहा गया कि दो छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए हर दिन कालियाडुंगरी जाती है. पिछले दिनों ट्यूशन पढ़कर लौटने के क्रम में टेंटोपोसी के दो युवक अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी करना शुरू किया एवं जबरन मोबाइल नंबर मांगने लगा. छात्रा किसी तरह अपनी सहेली के साथ भागकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया. दूसरे दिन भी उक्त युवकों ने छेड़खानी किया. इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया. इस बीच एक युवक भाग गया, जबकि दूसरे युवक को पकड़ कर पूछताछ करने लगे. इसी बीच टेंटोपोसी गांव का एक अन्य युवक वहां पहुंचा और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.