सरायकेला (Pramod Singh) शुक्रवार को दुगनी स्थित पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की अगुवाई में शहीद पुलिस जवानों के याद में संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.
विगत एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़ कर पुलिस अधीक्षक ने सुनाये. सभी ने शहीदों के स्मरण में दो मिनट का मौन रखा.
कार्यक्रम में आमंत्रित किये गए जिले के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को मेरा नमन है. शहीदों के परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वे बताएं. जिला पुलिस आप सबों के साथ हमेशा खड़ी है एवं रहेगी.
मौके पर एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह सहित सभी थाना के प्रभारी उपस्थित थे.
क्यों मनाया जाता है पुलिस संस्मरण दिवस
21 अक्टूबर 1959 को लेह लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह ने अपने 20 बहादुर जांबाज़ साथियों के साथ चीनी सेना से लोहा लिया था और अपने देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. तब से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही वैसे सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर जांबाजो को भी याद किया जाता है जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है.
कांड्रा और आदित्यपुर थाने में भी मना पुलिस संस्मरण दिवस
आदित्यपुर थाने में पुलिस संस्मरण दिवस मानते कर्मी
इधर कांड्रा और आदित्यपुर थाने में भी पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि आज का दिन ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले शहीद जवानों को याद कर गर्व महसूस करते हैं. वर्दी और वतन की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त करना गौरव की बात है. आज वे हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनकी स्मृति हमेशा हमारे साथ रहेगी. एएसआई अविषेक कुमार, अनिल सिंह, गृजेश शर्मा, एसआई शैलेंद्र टूडू, एसआई शांति कुमारी, खलील अंसारी, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. सभी ने बारी- बारी से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और 2 मिनट मौन रखकर उन्हें याद किया.
कांड्रा थाने में शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते कर्मी
पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कांड्रा थाना परिसर में संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कांड्रा थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हम सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर पदाधिकारियों एवं जवानों को याद करते हैं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है. देश की सीमा की रक्षा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के क्रम में विगत 1 वर्ष तक कुल 261 पदाधिकारी एवं जवान शहीद हुए हैं. शहीद पुलिसकर्मियों के साथ- साथ हम उन सभी पुलिसकर्मियों को नमन करते हैं तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.