सरायकेला/ Pramod Singh पुलिस केंद्र में सोमवार को भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस कप्तान मुकेश लुणायल ने करीब 91 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियो को सम्मानित किया. इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल, दोनों एसडीपीओ, डीएसपी हेडक्वार्टर, प्रशिक्षु डीएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि 2024 के विधानसभा चुनाव को सरायकेला- खरसावां जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया है. सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिसकर्मियों के मनोबल बढ़ता है और उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियो की सराहना की.
विज्ञापन