सरायकेला : पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां पुलिस केंद्र में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम शहीदों के सम्मान में शोक सलामी दी गयी जिसके बाद शहीद स्मारक पर लगे शहीदों के तस्वीरों पर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रीट तथा पुष्प अर्पित किया गया. वहीं मौके पर शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के परिजनों को बुके, शॉल, साड़ी एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया.
संस्मरण दिवस के मौके पर लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में 21 अक्टूबर 1959 में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. आज ही के दिन 21 अक्टूबर 1959 को लेह लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह ने अपने 20 बहादुर जांबाज़ साथियों के साथ चीनी सेना से लोहा लिया था और अपने देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. तब से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही वैसे सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर जांबाजो को भी याद किया जाता है. जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है.