सरायकेला: एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ बूढ़ा उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित अन्य पांच नक्सलियों के गिरफ्तारी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेस कैंप के निर्माण व सफल नक्सली ऑपरेशन को अंजाम देने के मामले में जिले के एसपी आनंद प्रकाश एवं तत्कालीन कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार के नाम प्रशस्ति पत्र जारी किए हैं.
राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है. बता दें कि उक्त प्रशस्ति पत्र के अलावे अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को इनाम की राशि भी दी जाएगी. फिलहाल एसपी आनंद प्रकाश प्रशिक्षण में गए हैं. जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है. विदित हो कि जिले की कमान संभालने के बाद लगातार एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया जारी है. लगभग सभी बड़े मामलों का उद्भेदन किया जा चुका है. कई दुर्दांत अपराधी सलाखों के पीछे हैं.
एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में कांड्रा गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के पास से हार्डकोर नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है. वहीं जामरो में मुठभेड़ के दौरान मार गिराए गए दो नक्सलियों की उपलब्धि इनके कार्यकाल में हासिल हुई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur