गम्हरिया/ Bipin Varshney आगामी 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने पुलिस पदाधिकारियों की एक अहम बैठक की. बैठक में सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए किसी तरह की कोई चूक ना हो इसकी तैयारी में जुटने का निर्देश दिया. उसके बाद एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अगस्त को गम्हरिया प्रखंड के रापचा फुटबॉल मैदान में “झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना” प्रमंडलीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रमंडल के चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपने के साथ उनके खाते में पहली किश्त की राशि भेजेंगे. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए एसपी ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए मुख्य द्वारा के अलावे हेलीपैड, पार्किंग स्थल को लेकर विचार- विमर्श करते हुए तय किया गया कि कुल चार जगहों पर मुख्य पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे. इसके तहत पदमपुर फुटबॉल मैदान, पिंडराबेड़ा मैदान, रपचा फुटबॉल मैदान, उपरबेड़ा फुटबॉल मैदान और टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के दोनों तरफ सर्विस लेन पर पार्किंग स्थल बनाए जाने का एसपी ने निर्देश दिया. वहीं 28 अगस्त को सुबह 6:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक नो पार्किंग जोन घोषित करने का निर्देश दिया गया.
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव, सरायकेला एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय तिवारी, कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह गम्हरिया थाना प्रभारीराजू, नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी और सिनी ओपी प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.