सरायकेला/ Pramod Singh दुगनी स्थित पुलिस केंद्र रक्षित कार्यालय परिसर में गुरुवार को ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से छायादार वृक्ष व औषधीय पौधों का रोपण किया गया. एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बबलू मुर्मू ने बताया कि पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि एवं गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. तथा इसे धर्म, ज्ञान, विवाह, गुरु भक्ति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. आज के दिन पुलिस केंद्र में वृक्षारोपण किया गया है.


उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ये हमें ऑक्सीजन देते हैं साथ ही भोजन, औषधि और जलावन के साथ साथ अनेक महत्वपूर्ण वस्तुएं भी प्रदान करते हैं. कहा कि पर्यावरण के संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पौधे जीवन दायिनी वायु प्रदान करने के साथ साथ पशु पक्षियों को आसरा भी देते हैं. कई पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं जो मानव कल्याण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. श्री मुर्मू ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी जीवन की रक्षा करते हैं इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी उनकी रक्षा करें और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन काल में कम से कम पांच पौधा जरूर लगाना चाहिए. मौके पर विकास विश्वकर्मा एवं राजेश मंडल सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे.
