सरायकेला: एसपी के निर्देश पर जिले में चल रहे “ऑपरेशन प्रहरी” के तहत सोमवार को नीमडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां सोमवार को नीमडीह थाना गेट के समीप लगाए गए एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी के तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद तीनों युवकों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में कांड्रा निवासी सुधीर मंडल उर्फ अंडा उर्फ सुबीर उर्फ अजय, आदित्यपुर बेलडीह अमित सरदार उर्फ धमना चौका के खूंटी निवासी जय प्रकाश लोहार उर्फ बाबला बताया जा रहा है. एसपी मुकेश कुमार लूनायत ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों ने बताया कि सभी बाईक इनके द्वारा आदित्यपुर, गम्हरिया और सरायकेला के भीड़भाड़ वाले इलाकों से चुराए गए थे. उन्होंने बताया कि तीनों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के भी नाम बताए हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
एसपी ने बताया कि क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर तीनों बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा खडेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में तीनों ने बताया कि तीनों बाइक चोरी के हैं इसके बाद तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया और बाइक को बरामद कर जप्त कर लिया गया. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
मारपीट के आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे
एसपी ने बताया कि नीमडीह के आदरडीह निवासी मनोज कुमार को खितिम कुमार की पत्नी व उनके परिजनों को जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप सिद्ध होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने जिले वासियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग की अपील की है ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाई जा सके.
Exploring world