सरायकेला: सरायकेला- खारसावां एसपी के निर्देश पर अपराधियों और अड्डेबाजों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहरी अभियान के तहत गुरुवार को जिले के दोनों अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया.
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने अड्डेबाजों को सख्त हिदायत देते हुए किसी हाल ही महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने से बचने की नसीहत दी. बता दें कि इस अभियान के सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने सभी थानाध्यक्षों को अपने- अपने क्षेत्र के चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया है. साथ ही दोनों एसडीपीओ एवं इंस्पेक्टरों को नियमित रूप से इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया.
आदित्यपुर में भी चला अभियान
इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में भी थाना से लेकर ईमली चौक, एस टाईप, मुस्लिम बस्ती, दिन्दली बस्ती सहित अन्य चिन्हित संवेदनशील स्थानों में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों को रोक कर कड़ाई से पूछताछ की और किसी तरह के भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न होने की नसीहत देकर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अड्डेबाजी, जुआ, नशे के कारोबार में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.