सरायकेला/ Pramod Singh ऑपरेशन प्रहरी पहल के तहत जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्ती अभियान चलाया गया. अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया. सरायकेला जिला मुख्यालय में एसडीपीओ समीर संवैया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पूरे बाजार व नगर क्षेत्र में गश्ती की.
इस दौरान पुलिस ने नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं पुलिस तथा आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सभी संवेदनशील स्थानों व मार्गों पर पैदल गश्ती की गई. एसडीपीओ समीर संवैया ने बताया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा एवं जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है. बाजार व भीड- भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है जो निरन्तर जारी रहेगा. जानकारी हो एसपी के निर्देश पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में सप्ताह में तीन दिन पुलिस को पैदल गश्ती करना है जिसके तहत एंटी क्राइम चेकिंग भी करना है. मौके पर थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.