सरायकेला: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के सरकारी कार्यालयों में तीन साल या उससे अधिक समय से जमे अधिकारियों व कर्मियों को बदलने की कवायद सूबे में जोर- शोर से जारी है. इसी कड़ी में एक पखवाड़ा पूर्व राज्य के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने बजावते योगदान देकर पदभार भी ग्रहण कर लिया है. मगर सरायकेला जिले के नौ थाने और तीन ओपी में अभी प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि जिले से लागभग 90 सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला दूसरे जिलों में हुआ है. वहां उन्हें थाना भी मिल गया है, मगर सरायकेला जिले में अबतक सभी सब इंस्पेक्टरों ने योगदान भी नहीं दिया है. जिसने योगदान दिया है उन्हें थाने की जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है जिससे आरआईटी, राजनगर, सरायकेला, खरसावां, कुचाई, चांडिल, चौका, ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना जबकि कपाली, दलभंगा और आमदा ओपी बिना प्रभारी के चल रहे हैं. इस संबंध में एसपी से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर संपर्क नहीं हो सका. अंदरखाने की मानें तो डीआईजी और एसपी के बीच थानेदारों की नियुक्ति को लेकर सामंजस्य नहीं बैठ रहा है इसी वजह से अबतक थानेदारों की प्रतिनियुक्ति नहीं हो सकी है. उधर पड़ोसी जिला जमशेदपुर में सभी थानों में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है.