सरायकेला: जिले के तेज तर्रार एसपी आनंद प्रकाश को लागभग एक महीने के प्रशिक्षण पर आईपीएस एकेडमी हैदराबाद भेजा गया है. बता दें कि एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में जिले में नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह से नकेल कसने में सफलता मिली है. एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस, हार्डकोर नक्सली महाराज प्रामाणिक, नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराने का कारनामा उन्होंने कर दिखाया है.
आदित्यपुर के चर्चित बिल्डर कन्हैया सिंह हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर एसपी ने अपनी उपयोगिता साबित की है. छिटपुट आपराधिक घटनाओं को छोड़ सभी बड़े आपराधिक मामलों का खुलासा करने में एसपी के निर्देशन में जिले के पुलिस अधिकारियों ने सफलता हासिल की है. विगत दो साल में पड़ोसी जिला जमशेदपुर की तुलना में सरायकेला जिले में अपराध की घटनाओं में कमी आयी है. वहीं पुलिस सूत्रों की अगर माने तो जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा जिले के प्रभारी एसपी होंगे.