सरायकेला: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सरायकेला खरसावां जिला शाखा के नए अध्यक्ष रमेश पाड़ेया निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र मुंडा को 51 वोट से हराया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिंदु भूषण मरांडी को पराजित किया. हवलदार मनोज उरांव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेन्द्र खाखा को हरा कर सचिव बने. इसी प्रकार बबलू मुर्मू कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए.
संयुक्त सचिव पद पर सूर्य प्रताप तिवारी, केंद्रीय सदस्य पद के लिए सुमंत राम व अंकेक्षक पद के लिए पूर्ण चंद्र सोरेन ने विजयी हुए. बता दे कि 7 जनवरी को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सरायकेला खरसावां जिला शाखा का चुनाव 11 मतदान केंद्रों में हुआ था. इस दौरान रमेश पाड़ेया को 326, मनोज उरांव को 371, मनोज कुमार यादव को 477, मांगरा मुंडा को 288, सूर्य प्रकाश तिवारी को 100, सुमंत रास को 355 और पूर्ण चंद्र सोरेन को 547 वोट मिले.