सरायकेला (Pramod Singh) भाई-बहन के अटूट रिश्ते का संदेश देने वाला झारखंड का महान प्रकृति पर्व करमा मंगलवार को राज्यभर में पूरे पारंपरिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. मंगलवार सुबह से ही करम राजा की पूजा को ले श्रद्धालुओं ने निर्जला व्रत रखा और रात को अखरे में करम डाल की पूरे विधि- विधान से पूजा-अर्चना कर सुख- समृद्धि की कामना की.
सरायकेला खरसावां जिले में भी कर्म महोत्सव की धूम रही जिले के कई जगहों पर कर्म महोत्सव का आयोजन किया गया. दुगनी स्थित पुलिस लाइन में जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन एवं समस्त पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन मैदान में कर्म महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के पुलिसकर्मियों ने शिरकत की और पूरे विधि- विधान से करम उत्सव मनाया. इस मौके पर एसपी आनंद प्रकाश भी शामिल हुए. जहां उन्होंने प्रकृति के इस पर्व का पूरे विधि- विधान से पूजा अर्चना किया और अखरे में मांदर को थाप दे जमकर लुफ्त उठाया.
देखें video
एसपी आनंद प्रकाश में जिले वासियों को कर्म एकादशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा हम सभी झारखंड वासियों को विरासत में मिले पर्व- त्यौहार प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है जो अद्भुत है. ऐसी परंपरा सिर्फ और सिर्फ झारखंड में ही देखने को मिलता है. हम सभी को पर्व त्यौहार के जरिए प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने करम एकादशी व्रत कर रहे पुलिस जवानों को भी करम एकादशी की शुभकामनाएं दी.