SARAIKELA शनिवार दोपहर ड्यूटी के दौरान हथियार की सफाई के दौरान एके-47 से चले गोली से घायल आर्मरर दिलीप सिंह की स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद जवान को पुलिसकर्मियों ने आपसी चंदा जुटाकर 35 हजार रुपए इकट्ठा किए और विशेष एम्बुलेंस से कोलकाता भिजवाया. गौरतलब है, कि गोली जवान के सीने से आर- पार हो गई थी, जिसे आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया था. जहां से स्थिति बिगड़ने के बाद शनिवार को उन्हें विशेष एंबुलेंस से कोलकाता भिजवाया गया है. वैसे जवान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके इलाज के लिए आपस में चंदा जुटाया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से भी अबतक कोई सहयोग नहीं दिया गया है. जवान के परिजन कर्ज लेकर उन्हें कोलकाता ले गए हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन