सरायकेला: झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 16 अप्रैल को राज्य भर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिले में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. बता दें कि इससे पूर्व भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो बेहद ही सफल रही. कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए तीसरी बार इस कार्यक्रम का पूरे राज्य स्तर पर आयोजन किया जा रहा है.


सरायकेला- खरसावां जिले में कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर जिले को चार 4 जोन में बांटकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके तहत आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया एवं कांड्रा थाना क्षेत्र के लोगों के लिए एसियाया भवन ऑडिटोरियम में, कुचाई, दलभंगा ओपी, आमदा ओपी, सिनी शिविर एवं सरायकेला थाना क्षेत्र के लोगों के लिए खरसावां थाना परिसर में, नीमडीह, कपाली ओपी एवं चांडिल थाना के लोगों के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर चांडिल, तिरुलडीह, चौका एवं ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लोगों के लिए चौका थाना परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है.
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि शिविर में हिस्सा लेने के लिए आवेदक व्हाट्सएप नंबर 9798302486, डायल 112, फेसबुक पेज @SaraikelaPolice, एक्स पर @SaraikelaPolice, एवं ssk-seraikela@jharpolice.gov.in पर मेल कर आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने जिले वासियों से अधिक से अधिक की संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने और इसका लाभ उठाने की अपील की है.
