सरायकेला: बुधवार को टाऊन हॉल सरायकेला में तीसरा जन- शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें डीआईजी कार्तिक एस शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में प्रखंड कार्यालय एवं थाना के पदाधिकारी आम नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायतों का त्वरित निष्पादन करेंगे. प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने आमजन से आग्रह है किया है कि वे अपनी शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु कार्यक्रम में भाग लें. साथ ही, अपने आस- पास के लोगों को भी इस कार्यक्रम के लिए जागरूक करें ताकि उनकी समस्याओं का भी समाधान हो सके. यह आयोजन सरायकेला के टाउनहॉल में बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
इस तरह से भी कर सकते हैं शिकायत
एसपी ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के लिए 9798302487, 112 पर कॉल कर सकते है. वहीं jssk-seraikela@jhpolice.gov.in पर ईमेल कर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.