कुचाई (प्रतिनिधि) सरायकेला- खरसावां जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुचाई में कानून का राज स्थापित करने की कवायद की कड़ी में जिला पुलिस एवं प्रशासन ने एक और मील का पत्थर स्थापित किया है. जहां ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए बुधवार को रोलाहातू पंचायत के जाम्बरो में जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया.
जिसमें एसपी आनंद प्रकाश, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, कुचाई प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीआरपीएफ 193 बटालियन के कमांडेंट एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत स्थानीय ग्रामीणों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया, एवं युवाओं के बीच हॉकी स्टिक व अन्य खेलकूद के सामानों का वितरण भी किया गया.
एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जन सुविधा केंद्र स्थापित होने से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा. इस केंद्र का संचालन जिला पुलिस- प्रशासन एवं सीआरपीएफ की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून का राज स्थापित हो इसमें ग्रामीणों का काफी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा- निर्देश पर कुचाई के रोलाहातू पंचायत के ग्रामीणों को लगातार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है.