सरायलेला- खरसावां जिले के सभी 13 चेकनाके रविवार से सक्रिय हो गए. सभी चेकनाकों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जहां नियमों की अनदेखी कर बेवजह सड़क पर निकलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है.

रविवार को सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने आदित्यपुर खरकई चेकपोस्ट और टोल ब्रिज चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों चेकेनाको से आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की गई. बगैर ई- पास के प्रवेश करने वाले वाहनों को रोककर हिदायत दी गई. सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया, कि बगैर वैध दस्तावेज के साथ जिले में एंट्री वर्जित रहेगी. सभी चेक पोस्ट पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी विशेष चौकसी बरतेंगे.

गौरतलब है, कि राज्य में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए मिनी लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमें कई पाबंदियां लगाई गई है. रविवार से शुरू हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे चरण में वाहन लेकर चलने वाले बगैर ई- पास के यात्रा नहीं कर सकेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य के सभी जिलों में एंट्री पॉइंट पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां जिले में प्रवेश करने वालों का सख्त जांच किए जाने का निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो भी मौजूद रहे.
