सरायकेला (Pramod Singh) मंगलवार को सरायकेला थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और देर शाम करीब 70 से अधिक लोगों का जांच किया. सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर अभियान चलाया गया.
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने या शराब पीकर चलनेवाले 70 लोगों की जांच की. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह का अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा करीब 70 लोगों की जांच की गई जिसमें एक भी लोग शराब पिए नहीं पाए गए. सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि शराब पीकर वाहन न चलाएं अन्यथा उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि आए दिन सरायकेला की सड़कों पर हो रहे सड़क हादसों के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है. इसकी नगर वासियों ने सराहना की, और कहा इस तरह का अभियान नियमित रूप से चलना चाहिए, ताकि सड़क पर हो रहे हादसों में कमी आए.