सरायकेला: शुक्रवार की रात जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड मामले का सरायकेला पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. सूत्रों की माने तो सरायकेला पुलिस ने ज्योति अग्रवाल के कारोबारी पति रवि अग्रवाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दे कि शुक्रवार की रात अपराधियों ने चांडिल थाना अंतर्गत कंदरबेड़ा के समीप ज्योति अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के वक्त ज्योति के कारोबारी पति रवि अग्रवाल एवं उनके दोनों बच्चे साथ में थे. घटना के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स से लेकर मारवाड़ी समाज में आक्रोश व्याप्त है.
इस बीच ज्योति के पिता ने चांडिल थाने में अपने दामाद यानी रवि अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस के कान खड़े हुए और जांच की सुई घूम गई. इससे पूर्व रवि ने रंगदारी मांगे जाने का भ्रम पैदा कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. जांच के क्रम में रवि और ज्योति के रिश्तों की जानकारी पुलिस को लगी उसके बाद से ही सरायकेला एवं चांडिल पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और घटना के लगभग 24 घंटे के भीतर ही मामले का उद्वेदन कर लिया है. फिलहाल सभी को इंतजार पुलिस के अधिकारिक पुष्टि की है.