सरायकेला: (Pramod Singh)एक पखवाड़ा पूर्व आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में हुए लूटकांड मामले का पुलिस कभी भी खुलासा कर सकती है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. एक टीम शहर से बाहर गयी हुई है, जिसके लौटने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक टीम बिहार गयी हुई है.

विदित हो कि बीते 6 अगस्त को ग्राहक की वेश में हथियार के नोंक पर तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने करीब 15 से 20 लाख रुपए के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. घटना के बाद एसपी डॉ विमल कुमार ने मौके पर पहुंच खुद जांच की थी. साथ ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. टीम ने अनुसंधान के क्रम में कई अहम सुराग इकट्ठे कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि एसआईटी पिछले चार दिनों से दूसरे राज्य में छापेमारी कर रही है. सूत्र बताते हैं कि एसआईटी को इसमें सफलता भी हाथ लगे हैं. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि घटना के बाद डीआईजी अजय लिंडा ने भी समीक्षा की थी और तकनीकी सेल का गठन करते हुए जमशेदपुर पुलिस को भी अनुसंधान में शामिल किया था. साथ ही प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. वैसे 15 दिन बीत जाने के बाद अब सभी की निगाहें पुलिस के खुलासे पर टिकी है.
