सरायकेला: अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर पूरे राज्य की पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसी के मद्देनजर सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर जिला पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
सुबह से ही जिला पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टुकड़िया हर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर बंद के दौरान होने वाली हिंसा को रोकने में जुटी हुई है, हालांकि सुबह से ही पूरे जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले वैसे भारत बंद के मद्देनजर स्कूल कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है.
इधर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार सुबह से ही सीआरपीएफ एवं जिला बल के जवानों के साथ सरायकेला की सड़कों पर फ्लैग मार्च पर निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति की अपील की. किसी भी तरह के हुड़दंग या नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि सरायकेला में जनजीवन सामान्य दिनों की तरह शुरू हुई है, कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
video