सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक में शुक्रवार देर रात जुबेर अनवर नामक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया. जिसका टीएमएच अस्पताल में ईलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक के पीठ पर चाकू घोंप कर तथा लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया था. पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जुबेर अनवर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर ईलाज के लिए परिजनों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
देखें video
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घायल कर्मी के छोटे भाई मोहम्मद ओजेर अनवर अपने भाई का हालचाल जानने के लिए अपने दोस्तों के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वहां मौजूद कपाली पुलिस द्वारा यह कहा गया कि गवाही देने के लिए कपाली ओपी चलो. यहां लाने के बाद घायल के भाई और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जिन युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, उसे पुलिस 2 दिन से थाने में ही बिठाकर रखी है.
Video देखें
इस मामले में घायल के मामा मोहम्मद जमील ने बताया कि मैं कपाली थाना रिपोर्ट दर्ज कराने गया था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और कहा कि पहले अपने भांजे का इलाज कराओ. उन्होंने बताया कि भांजे को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल से टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया. जब मैं वापस कपाली थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो मेरी बात को अनसुना कर दिया.
सुनिए क्या कहा घायल के मामा ने video
मोहम्मद जमील
वहीं मीडियाकर्मियों ने इस मामले को लेकर जब कपाली पुलिस से घटना के बारे में जानना चाहा तो कपाली पुलिस ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया. इस मामले में छह युवकों को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए युवकों में घायल कर्मी के भाई मोहम्मद ओजेर अनवर समेत पांच युवक शामिल है. हद तो ये है कि कपाली पुलिस द्वारा सभी को प्राइवेट गाड़ियों से जेल भेजा गया. अगर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना हो जाती, तो इसका जिम्मेवार कौन होगा ?
सुनिए घायल ने क्या कहा video
जुबेर अनवर