सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को दुगनी पुलिस केंद्र में सेवानिवृत होने वाले पुलिस पदाधिकारिओं और जवानों के के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने जीवन के लगभग 40 वर्ष पुलिस की सेवा एवं जनमानुष की सेवा के लिए समर्पित किए हैं.

उनके आने वाले भविष्य की मंगल कामना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत कर्मियों से कहा कि आप आने वाले समय अपने परिवार के साथ सकुशल बिताये. विदाई समारोह में सभा को संबोधित करते हुए पुलिस एसोसिएसन के अध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने सभी सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की 40 वर्षों की निस्वार्थ सेवा को सराहा तथा भविष्य के लिए स्वस्थ रहकर आगे जीवन व्यतीत करने की मंगल कामनाएं दी.
