सरायकेला (Pramod Singh) थाना क्षेत्र में चोरों की चुनौती के आगे पुलिस बेबस नजर आने लगी है. बीते एक महीने के भीतर ज्वेलरी लूट, और चोरी की घटनाओं में जबरदस्त उछाल आए हैं जो दर्शाता है कि पुलिस कितनी सक्रिय है. बीते 22 नवंबर को जौहरी अरुण राणा से 4- 5 लाख रुपए के जेवरात लूट मामले का अभी पुलिस सुराग भी नहीं ढूंढ सकी है कि, सोमवार को सरेशाम थाना के बाउंड्री से सटे कारोबारी दीपक साहू की बुलेट मोटरसाइकिल अपराधी ले उड़े. घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते कि मंगलवार की रात चोरों ने सरायकेला बाजार में एक ज्वेलरी, एक मिठाई दुकान और दो मंदिरों के दानपेटी तोड़ पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जिसके बाद सरायकेला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. वैसे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस खाक छानने में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चोरों ने मंगलवार की रात 3:00 से 4:00 के बीच सरायकेला बाजार स्थित अनिता संस ज्वेलर्स से 15- 20 हजार के चांदी के जेवरात, शिव शंकर मिष्टान्न भंडार से छेना फोड़ा, व अन्य मिठाईयां कुछ नगदी, बजरंगबली और शिव मंदिर के दानपेटी तोड़कर उसमें रखे नगदी ले उड़े. घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला अंचल इंस्पेक्टर श्रीनिवास सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गए है.
वहीं घटना के बाद बाजार के कारोबारियों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने बताया कि बाजार में आये दिन इस तरह की घटना से सभी व्यवसायी दहशत में है. पुलिस गश्ती के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. लोगो को यह भी कहते सुना गया कि रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस हाइवे पर वसूली में मुश्तैद रहते हैं, उन्हें लोगों की सुरक्षा से आई लेनादेना नहीं. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस कबतक इन घटनाओं का खुलासा करती है. हालांकि पिछले दिनों एसपी ने बड़े खुलासे के संकेत दिए थे. सभी की निगाहें उस बड़े खुलासे पर टिकी है.