सरायकेला: भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रविवार को पुलिस लाइन सरायकेला में परेड का आयोजन किया गया. परेड में सरायकेला- खरसावां पुलिस के आला अधिकारी से लेकर बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए.
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा सभी जवानों तथा अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई. परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने ली. अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. उनके विचार और कार्य हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मंत्र से जीने की प्रेरणा देते हैं. एसएसपी ने बताया कि सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया, तमाम तरह की यातनाएं झेलीं. सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता व पुलिस बल को मजबूती देने का कार्य किया. उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की वजह से ही उन्हें लौह पुरुष व सरदार नाम से नवाजा गया था. एसएसपी की मौजूदगी में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया. एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों को संकल्प दिलाया कि वे राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे पर विखंडन नहीं होने देंगे की शपथ ली. पुलिस के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया व एकता रैली निकाली गयी. रैली पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से शुरू हुई व मुख्य मार्ग होते हुए दुगनी गांव तक गई. इस दौरान जवानों ने लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, सार्जेंट दिलीप कुमार, थाना प्रभारी मनोहर कुमार समेत जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे.
इधर आदित्यपुर थाने में भी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का शपथ लिया. थाना प्रभारी आलोक कुमार ने जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.