सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के नेतृत्व में जिले के पुलिस कर्मियो ने दो दिवसीय आंदोलन के तहत बुधवार को जेएमएम की घोषणा पत्र का बैच लगाकर काम किया. इसके साथ ही राज्य में पुरानी पेंशन योजाना लागू करने को लेकर एनपीएस कर्मियो को चरणबद्ध आंदोलन शुरु हो गया. बताया गया इस आोदोलन के माध्यम से सभी शिक्षक संगठन, कर्मचारी संघ, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय आंदोलन के तहत घोषणा पत्र का वैच लगाकर सरकार को उनके वायदो को याद दिलाया जा रहा है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के सरायकेला जिला कोषाध्यक्ष बबलू मुर्मू ने बताया बताया वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में आने वाले सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए सरकार की ओर से पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर नई पेंशन योजना शुरू की गई है जिसमें न्यूनतम रिटर्न तथा न्यूनतम पेंशन की कोई सुविधा नहीं है. मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र खाखा, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मुंडा, सचिव कामेश्वर राम व कोषाध्यक्ष बबलू मुर्मू समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.


