सरायकेला (Pramod Singh) थाना के बालमित्र कक्ष में पिछले दिनों बहरागोड़ा के नाबालिग द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर बहरागोड़ा के मुड़ाकाटी गांव में ग्राम प्रधान दुर्गा मुर्मू के साथ ग्रामीणों तथा जिला परिषद सदस्य ने बैठक की.
शुक्रवार को हुई इस बैठक में मुआवजा की मांग को लेकर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मृतक मोहन मुर्मू अपने माता- पिता का एकलौता पुत्र था और उसकी मौत हो जाने से परिवार पूरी तरह से टूट गया है. इसलिए प्रशासन की ओर से परिवार को मुआवजा स्वरूप 50 लाख नकद, एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा आरोपी थानेदार को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. मुआवजे की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तबतक नाबालिक मोहन मार्डी का शव नहीं उठाया जाएगा. मुआवजे की मांग को लेकर जो भी बातें होगी प्रशासन गांव में आकर करें.
बराजुड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोनो सामाद तथा भीम आर्मी के नेतृत्व में परिवार वाले सरायकेला थाना जाने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही मांग की गई है कि लड़की के पिता सुखदेव सरदार एवं भाई सुनील सरदार से भी पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई करे. ग्राम प्रधान ने बताया कि लड़की के पिता सुखदेव सरदार ने 30 अक्टूबर को मुड़ाकाटी गांव आकर शादी की बात तय कर 500 रुपया नगद शगुन के तौर पर दिया था. इसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम तक पहुंचाने में उन लोगों की भी मिलीभगत है. मृतक मोहन के मौसेरे भाई हाड़ी राम मुर्मू ने आरोप लगाया है कि मोहन ने उसे फोन पर जानकारी दी थी कि थाना प्रभारी द्वारा उसके साथ मारपीट किया जा रहा है तथा छोड़ने के एवज में 80 हजार रुपये मांगे जा रहे है. गरीबी के कारण पैसा नहीं था, उधार मांग कर किसी तरह 9000 रुपये की व्यवस्था की गई थी. जब तक वे लोग थाना पहुंचते उससे पहले ही इस तरह की घटना हो गई.
Reporter for Industrial Area Adityapur