जमशेदपुर: सरायकेला थाना परिसर स्थित बालमित्र कक्ष में बीते 2 नवंबर को घाटशिला के मुड़ाकाटी गांव निवासी मोहन मुर्मू की संदिग्ध मौत के सातवें दिन मृतक के शव को मुक्ति मिल गई है. जहां जिला पुलिस- प्रशासन की पहल पर मंगलवार को जमशेदपुर के स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में मृतक के पार्थिव शरीर का दाह- संस्कार कर दिया गया.
दाह संस्कार के दौरान जिला परिषद देवयानी मुर्मू की आंखें छलक पड़ी. बता दें कि घटना के बाद से लगातार जिला परिषद देवयानी मुर्मू मृतक के परिजन को उचित मुआवजा के साथ घटना के आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग पर अड़ी थी. इसको लेकर उन्होंने हर संभव प्रयास किया. अंततः मंगलवार को उपायुक्त एवं एसपी के साथ बैठक में मृतक के परिजनों को कुल पांच लाख (दो लाख का चेक, तीन लाख नगद) सरकारी नौकरी हेतु आवेदन एवं हत्यारोपी थानेदार के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के जरिये कार्रवाई की मांग पर सहमति बनी.
सरायकेला सर्किट हाउस में वार्ता के बाद परिजनों को नगद एवं चेक सौंपते उपायुक्त- एसपी एवं घाटशिला जिला परिषद देवयानी मुर्मू
उसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करना स्वीकार किया. जिसके बाद गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार, इंस्पेक्टर आलोक दुबे, सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, सब इंस्पेक्टर प्रकाश रजक एवं अन्य जवानों के साथ जिला परिषद देवयानी मुर्मू मुखिया संघ पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि गण एवं मृतक के परिजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां पोस्टमार्टम हाउस में रखे मृतक मोहन मुर्मू का शव लिया. यहां भी परिजनों को नगद धनराशि मुहैया कराया गया.
एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों को नगद धनराशि सौंपते सरायकेला पुलिस के पदाधिकारी गण, मौजूद परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि
उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में मृतक मोहन मुर्मू के पार्थिव शरीर को मानगो स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट लाया गया जहां शव का विधिवत दाह- संस्कार किया गया. इस दौरान मृतक मोहन मुर्मू के पिता एवं जिला परिषद देवयानी मुर्मू की आंखों से आंसू छलक पड़े.
video
जिला परिषद ने सरायकेला- खरसावां पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि मृतक के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, एवं सरकारी प्रावधान के तहत जो भी जरूरी सुविधा होगी उसे मुहैया कराने में जिला प्रशासन सहयोग करेगी.
बाईट
देव्यानी मुर्मू ( जिला परिषद घाटशिला)
उधर शव के साथ पहुंचे सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो ने बताया कि उपायुक्त एवं एसपी के निर्देश पर मृतक के शव का विधिवत दाह- संस्कार करा दिया गया है. जिला प्रशासन एवं सरकार की ओर से मिलने वाली हर तरह की सुविधा मृतक के परिजनों को मुहैया कराई जाएगी. फिलहाल उन्हें पांच लाख रुपए का सहयोग किया गया है.
बाईट
राम अनूप महतो (इंस्पेक्टर- सरायकेला थाना)