सरायकेला: अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी मुकेश कुमार लुणायत लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. यही वजह है कि जिले में अपराध के ग्राफ में न केवल कमी आई है बल्कि बड़े-बड़े अपराधी आज की तारीख में सलाखों के पीछे हैं और जो बचे हैं वे भूमिगत हो गए हैं. ऐसा ही एक प्रयोग बुधवार से शुरू हुआ है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल बुधवार देर रात एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. इसके तहत कांडों के वांछित अपराधियों, वारंटियों और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी रात अभियान चलाया गया. इसमे सरायकेला एवं चांडिल एसडीपीओ, सभी इंस्पेक्टर के साथ कुल 27 टीम बनाई गई जिसमें 185 पुलिसकर्मियों को लगाया गया. एसपी खुद इसका मोनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने आदित्यपुर में मोर्चा संभाल रखा था और पूरी रात 27 टीमों की गतिविधियों की जानकारी और उपलब्धियों की जानकारी लेते रहे.
इस नए प्रयोग में कुल 13, गिरफ्तारियां हुई. साथ ही आर्म्स एक्ट के 45, एनडीपीएस के 27, हत्या के 8, उत्पाद अधिनियम के 26, संपत्ति मूलक कांडों के 6 एवं नक्सल कांडों के आरोपियों के सम्बंध में जानकारी ली गई. इससे पहले सभी टीमों को ब्रीफ किया गया कि कैसे अभियान चलाना है.
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रात में अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करना और जितने भी फरार वारंटी और वांछित अपराधी हैं उनके विषय में भौतिक सत्यापन करना और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है. इसके लिए 27 टीमों द्वारा अलग- अलग थानांतर्गत 100 से अधिक स्थानों पर छापामारी करते हुए कुल 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अलग- अलग कांडों के 121 अपराधियों का सत्यापन किया गया. इस अभियान के तहत आदित्यपुर से छः, कपाली से पांच, कांड्रा से एक, आरआईटी से एक वारंटी की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी एवं लूट एवं वारंटी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा इसके लिए सभी संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश जारी कर दिया गया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहिद आलम उर्फ सद्दाम, कन्हैया कुमार पंडित, जियारूल हक उर्फ छोटू, सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पात्रो, सज्जाद अली उर्फ छोटू सोनु, अरमान अंसारी उर्फ लाडला (सभी आदित्यपुर), जावेद अंसारी, सरफराज अंसारी उर्फ फोगला, मो. सम्स तबरेज अहमद उर्फ शब्बीर, शब्बीर अंसारी, अरबाज खान उर्फ कौसर (सभी कपाली), चरण बिरुआ (आरआईटी) और देवा मंडल (कांड्रा) शामिल हैं.
