सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- खारसावां जिले के सांपड़ा के बीहड़ों में एकबार फिर से मिनी मौत की फैक्ट्री खुल गयी है. दरअसल इस मिनी मौत की फैक्ट्री में खुलेआम अवैध महुआ शराब बनाई जाती है. अब आपके जेहन में ये सवाल जरूर उठेगा की इतने बड़े पैमाने पर इस मौत की फैक्ट्री का संचालन कौन कर रहा है. साथ ही आप यह भी जानना चाहेंगे कि इस अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री को किसका संरक्षण प्राप्त है.
चलिए आपको इस लहलहाते मौत की फैक्ट्री के मालिक का नाम बताते है. इस मिनी मौत की फैक्ट्री का सरगना जिले का सबसे कुख्यात शराब कारोबारी शिवा मंडल मंडल उर्फ शिबू मंडल है. आपको बता दें ये वही शिवा मंडल है जो कुछ साल पहले मामूली शराब कारोबारी हुआ करता था. तत्कालीन एसपी आनंद प्रकाश ने इसे सलाखों के पीछे भेजा था, और इसके साम्राज्य को तहस नहस किया था. जेल से निकलने के बाद इसने अपने साम्राज्य को कई गुणा बढ़ा लिया. अब शिवा सांपड़ा के बीहड़ों में अपना बड़ा साम्राज्य स्थापित कर चुका है.
देखिये लोकेशन जहां शिवा का धंधा संचालित हो रहा है
जिले के नए पुलिस कप्तान ने आते ही शिवा मंडल के ठिकानों पर दबिश दी थी. लाखों के सामान बरामद करने का दावा किया था. एसपी ने बड़े रौब से शिवा को गिरफ्तार करने का दावा भी किया था. समय बीतने के साथ एसपी के दावों को शिवा ने ऐसा ठेंगा दिखाया कि उसने अपने साम्राज्य को इतना बड़ा कर लिया कि एसपी का सिस्टम उसके आगे पनाह मांगने लगा.
ये तस्वीर तब की है जब एसपी ने शिवा के ठिकाने पर दबिश देकर लाखों के समान बरामद किए थे.
यूं कहें तो शिवा ने अपने काले साम्राज्य के आगे पूरे सिस्टम को नतमस्तक करा दिया. हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग की नजरों में शिवा भगोड़ा है, मगर जरा सोचिए एक भगोड़ा इतना बड़ा साम्राज्य कैसे संचालित कर सकता है ? सूत्र बताते हैं कि शिवा को आबकारी विभाग और पुलिस के अलाधिकारियों के साथ सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है. उसके इस काले साम्राज्य का हिस्सा समूचे सिस्टम को पहुंच रहा है. ऐसे में एसपी और उत्पाद अधीक्षक के कानों में जूं नहीं रेंगना कई सवालों को जन्म दे रहा है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांच साल पूर्व एक साधारण घर में रहनेवाला शिवा आज करोड़ों का मालिक है. गांव में ही उसके कई आलीशान मकान है. शिवा ने काली कमाई में सरकारी मशीनरी का बखूबी इस्तेमाल कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किया है इसके लिए जिम्मेदार कौन है. अहम सवाल ये है कि अवैध शराब का यह शातिर खिलाड़ी कबतक सिस्टम के साथ खिलवाड़ करता रहेगा ?
ये video देखिये जो बताने के लिए काफी है कि किस तरह से मौत का कारखाना चल रहा है सांपड़ा में