सरायकेला (Parmod Singh) बीते 15 दिनों में चोरों ने आधा दर्जन स्थानों पर चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है. लोग कहने लगे हैं कि चोरों के आगे पुलिस पस्त है. ये पुलिस गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं. सरायकेला थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के बढ़ी हरकत व आए दिन इलाके में चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है, लेकिन पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने में असहाय साबित हो रही, जिससे चोरी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा घटना सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय समेत पंचायत भवन और पास स्थित एक किराना दुकान में बीती रात चोरों ने दबिश देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने इन तीन अलग- अलग स्थान पर लाखों रुपये के मूल्य के सामानों की चोरी की है. एक ही रात तीन अलग- अलग स्थान पर इन चोरी की घटना से दुगनी पंचायत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों द्वारा सरायकेला पुलिस अधीक्षक से भी चोरी के घटना की शिकायत की गई है. इधर सरायकेला पुलिस मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी के आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
*पुलिस चोरों को पकड़ने का कर रही दावा*
पुलिस जल्द ही चोर गिरोह को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है, जबकि इससे पहले हुई चोरी की घटनाओं का मामला दर्ज कर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. सरायकेला में हर शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में मोबाइल चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है. अब तक दर्जनों मोबाइल की चोरी हो चुकी है और सरायकेला पुलिस हाथ मलती रह जाती है. सरायकेला थाना क्षेत्र होने पर भी सरायकेला पुलिस हमेशा की तरह अपने चिर परिचित अंदाज में मामले के अनुसंधान में पूरी तन्मयता के साथ जुटी हुई बताई जा रही है. बताते चलें कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व सरायकेला बाजार के बीचों- बीच सोने चांदी के व्यवसायी के साथ हुए बड़े लूट के मामले का कोई अता- पता नहीं चल पाया है. जिसे लेकर भी सरायकेला थाना पुलिस गहरे अनुसंधान में बताई जा रही है. इसी दौरान दुगनी में एक साथ तीन स्थानों पर एक ही रात हुई लाखों की चोरी की वारदात लोगों की नजर में सरायकेला थाना पुलिस के कर्तव्य परायणता पर प्रश्न चिन्ह खड़ी करने लगे हैं.