सरायकेला: झारखंड सरकार और राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सरायकेला- खरसावां पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान के तहत जिला पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है. आलम यह हो चला है कि ग्रामीण अब स्वत: ही अवैध अफीम की खेती को विनष्ट करने में जुटे हैं.
सोमवार को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर कुचाई थाना अंतर्गत पुनीबुड़ी गांव के ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा कर गांव के आसपास करीब 9 एकड़ जमीन पर लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. साथ ही भविष्य में दोबारा अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प लिया गया.
उधर ईचागढ़ थाना अंतर्गत कुटाम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में करीब चार एकड़ जमीन में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया. जिला पुलिस द्वारा एक फसली वर्ष 2024- 25 में अब तक करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जिले में हो रहे अवैध अफीम की खेती को पूर्ण रूप से नष्ट नहीं कर दिया जाता. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यथाशीघ्र ग्रामीण पारंपरिक खेती की और ध्यान आकृष्ट करें अन्यथा पुलिस कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी. साथ ही उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया है कि यदि उनके थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती दोबारा शुरू होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Video