सरायकेला Report By Pramod Singh पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर सोमवार को खरसावां थाना अंतर्गत रीडिंग पंचायत के लखनडीह और नारायणबेरा गांव में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने ग्रामीणों को अफीम के सेवन और अवैध व्यापार से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि यह गैरकानूनी है और इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान है. अभियान के दौरान ग्रामीणों को अफीम की खेती छोड़कर वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. पुलिस ने स्थानीय समुदाय को यह समझाने का प्रयास किया कि वैकल्पिक खेती न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि यह समाज के लिए भी हितकारी है. साथ ही शराब के दुष्प्रभाव एवं डायन- बिसाही से संबंधित भी अहम जानकारियां दी गई. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि यह अभियान न केवल जागरूकता फैलाने के लिए था, बल्कि ग्रामीणों से सहयोग की अपील करने के लिए भी आयोजित किया गया. पुलिस का यह प्रयास है कि क्षेत्र को अफीम की खेती से मुक्त कर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण किया जा सके.