सरायकेला/ Pramod Singh खरसावां के बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील कंपनी के बंद पड़े प्लाट में शुक्रवार की रात चोरी कर दो छोटा हाथी वाहन से केबल तार लेकर जा रहे कुल 6 लोगों को सरायकेला थाने की गश्ती दल ने धर दबोचा. वैसे अंधेरे का फायदा उठाकर करीब पांच चोर पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रहे.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील प्लाट में करीब दस लोग केबल तार काटकर दो छोटा हाथी वाहन में लेकर आदित्यपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच सरायकेला पुलिस की रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी सुगालाल सिंह ने गुटू साही गांव के पास दो गाड़ी छोटा हाथी को जाते देखा. उन्होंने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक गाड़ी भगाने लगा.
जिसे गश्ती दल ने दौड़ाकर पकड़ लिया. जब गाड़ी में जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में केबल के तार रखे हुए थे. इस दौरान छः लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर पांच लोग भागने में सफल रहे.
video
पकड़ाये चोरों ने पुलिस के समक्ष पूरे मामले का खुलासा किया. और बताया वे अभिजीत कंपनी से तार लेकर आदित्यपुर अभिषेक के खटाल में लेकर जा रहे थे. चोरों ने बताया कि वे काफी समय से अभीत कंपनी से केबल तार चोरी कर बेचते हैं. पुलिस ने चोरी में शामिल 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावे 5 अज्ञात चोरों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
video
सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पकड़ाये चोर जमशेदपुर जुगसलाई के रहने वाले हैं. गिरफ्त में आए चोरों का नाम एमडी जालान, एमडी राजू, एमडी अख्तर, एमडी एजाज बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाकी फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि चोरों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग आदित्यपुर के अभिषेक के खटाल में माल ले जाकर बेचते हैं.
बाईट
सुगालाल सिंह (एएसआई)