जमशेदपुर: बीते 6 अगस्त को पड़ोसी जिला सरायकेला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत ईश्वर लाल ज्वैलर्स में हुए लूटकांड के 16 वें दिन पुलिस को सफलता हाथ लगी. जहां एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने बिहार से लुटेरों को गिरफ्तार कर सोमवार को साकची पहुंची. सभी को साकची थाना क्षेत्र के साईं गेस्ट हाउस एवं काशीडीह रोड नंबर 1 होल्डिंग नंबर 20 लेकर पहुंची.
विज्ञापन
जहां से पुलिस ने हथियार व अन्य संदिग्ध समान बरामद किए उसके बाद चारों को सरायकेला पुलिस अपने साथ ले गई है. बता दें कि इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड ने रविवार को ही इसके संकेत दे दिए थे, कि जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर सकती है. फिलहाल पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.
विज्ञापन