गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी ने सुषमा कुमारी को गम्हरिया थाने की कमान सौंपी है. बता दें कि थाना प्रभारी राजीव कुमार को डीआईजी की अनुशंसा पर जिला बदर किये जाने के बाद से ही गम्हरिया थाना प्रभारी को लेकर तरह- तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. जिसपर एसपी ने विराम लगाते हुए सुषमा कुमारी को कमान सौंप दिया है.
हालांकि यह आदेश तब निर्गत किया गया जब राज्य के चार डीएसपी एवं दो सौ इंस्पेक्टर का ट्रेनिंग स्थगित कर दिया गया. बता दें कि ट्रेनिंग में शुषमा कुमारी का भी नाम शामिल था. शुषमा इससे पूर्व आदित्यपुर थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक प्रभारी के रूप में जिले में सेवा दे चुकी हैं. 1994 बैच की दरोगा सुषमा कुमारी एक तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं.
पिछले दिनों उन्हें ट्रैफिक प्रभारी से हटाकर राजेश कुमार सिंह का पदस्थापन किया गया था, जिसके बाद कई सवाल उठ रहे थे. इसी बीच डीआईजी की अनुशंसा पर गम्हरिया के थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को जिला बदर करते हुए मुसाबनी ट्रेनिंग कैम्प भेजा गया जिसके बाद गम्हरिया को लेकर कई अधिकारी रेस हो गए थे. फिलहाल सारे अटकलों पर विराम लग गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur