सरायकेला: एसपी आनंद प्रकाश ने राजनगर थाने में पदस्थापित एसआई अनूप रंजन बाखला को कर्तव्यहीनता मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है. अनूप रंजन पर पोस्को एक्ट के दोषी का समय पर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने का आरोप है.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि समय से रिपोर्ट जमा नहीं होने के कारण से आरोपी को जमानत मिल गया जिससे एसपी ने यह सख्त कदम उठाया है. एसपी ने बताया, कि ऐसे मामलों में जो अधिकारी गंभीरता नहीं दिखाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पोस्को एक्ट जैसे संगीन मामलों के आरोपी को जमानत मिलना गंभीर विषय है. वहीं एसपी के इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन