सरायकेला: जिले में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एक और बड़ी कामयाब हाथ लगी है. जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चले अभियान में करीब 28.5 एकड़ जमीन पर किए जा रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
जानें किस किस थाना क्षेत्र में चला अभियान
चौका थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एसएसबी मतकमडीह की कंपनी एवं थाना प्रभारी चौका के साथ ग्राम टूरू में करीब 12 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इस अभियान में अंचल अधिकारी चांडिल भी शामिल थे. वहीं दलभंगा ओपी चंपद गांव में ओपी के नेतृत्व में करीब 4.5 एकड़ में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसी तरह खरसावां थाना आमदा ओपी क्षेत्र के रीडिंग पंचायत के चैतनपुर टोला में करीब 05 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. इस अभियान में अंचल अधिकारी खरसावां के साथ खरसावां थाना प्रभारी एवं दलभंगा ओपी प्रभारी भी शामिल थे. वहीं ईचागढ़ थाना अंतर्गत मतकमडीह गांव में करीब 07 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को थाना प्रभारी की मौजूदगी में नष्ट किया.