सरायकेला- खरसावां पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिला पुलिस और सीआरपीएफ 157 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुचाई थाना अंतर्गत कड़ेरंगो पहाड़ी से 15 कुकर बम बरामद किया है. जिसे बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया गया.
जानकारी देते हुए एएसपी अभियान ने बताया कि जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी, कि कुचाई के सुदूरवर्ती इलाकों नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट किया जा रहा है. जिसके आलोक में एसपी द्वारा एक टीम गठित किया गया जिसमें जिला बल के अलावे सीआरपीएफ 157 बटालियन और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया. टीम ने सफलतापूर्वक अभियान चलाते हुए कड़ेरंगो पहाड़ी से 1.05 किमी पश्चिम दिशा के जंगली पहाड़ी रास्ते से 15 कुकर बम बरामद किया, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया.
बताया गया, कि नक्सली दस्ता अनल दा द्वारा लगातार रांची खूंटी और चाईबासा जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है. उनके निशाने पर पुलिस और सुरक्षा बल हैं. इसको लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में यह सफलता मिली है. जिला पुलिस ने इसे बड़ी सफलता मना है. बताया गया, कि इस सफलता से नक्सलियों के अभियान को बड़ा झटका लगा है.