सरायकेला: पुलिस अधीक्षक के निर्देशा पर रविवार को जिला के चौका, कांड्रा, कुचाई और दलभंगा में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बच्चों एवं आम जनों को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों एवं इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों से युक्त रैपर लगा चॉकलेट वितरित किया गया एवं लोगों को अवैध अफीम की खेती न करने के संबंध में जानकारियां दी गई.

विज्ञापन
इस दौरान चौका थाना प्रभारी के नेतृत्व में रंगामटिया हेंस्साकोचा पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं चॉकलेट वितरित किया गया. इसी तरह कांड्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुदू पंचायत के जंगली खास गांव में जागरूकता अभियान चलाकर चॉकलेट वितरित किया गया. वहीं कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत दलभंगा साप्ताहिक बाजार में जागरूकता अभियान चलाते हुए चॉकलेट का वितरण किया गया.

विज्ञापन